27.5 C
Mathura
Sunday, September 22, 2024

अंतरिक्ष में कचरा फैलाने के मामले में भारत छठे नंबर पर पहुंचा, भविष्य में बन सकती है यह एक बड़ी परेशानी

कहते है की अंतरिक्ष में भी मलबा जम जाता है जो खराब हो चुके सैटेलाइट्स से लेकर पेंट के गुच्‍छों तक स्‍पेस में तैर रहा होता है और जब भी अंतरिक्ष मलबे की बात की जाती है तो चीन का जिक्र होता है |


दरअसल आपको बता दे की अमेरिका और वहां की स्‍पेस एजेंसी नासा आरोप लगाते रहते हैं कि चीन अपने अंतरिक्ष कार्यक्रमों के जरिए स्‍पेस कचरे को बढ़ा रहा है परंतु आंकड़े बताते हैं कि स्‍पेस कचरे के मामले में चीन से आगे कई और देश हैं | नासा के पास मौजूद डेटा का इस्‍तेमाल करते हुए एक विदेशी कंपनी ने उन तमाम देशों की एक लिस्‍ट जारी की है जो सबसे ज्‍यादा अंतरिक्ष में कचरा पैदा करने के लिए जिम्मेदार हैं |


सूत्रों के अनुसार इस लिस्‍ट में सबसे आगे है रूस है | कहा गया है कि रूस की 7 हजार से अधिक रॉकेट बॉडी कचरे के तौर पर पुरे अंतरिक्ष में घूम रही हैं |


इस पुरी लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका है क्यूंकि 5216 स्‍पेस कचरे के टुकड़ों के साथ अमेरिका अंतरिक्ष में मलबे को बढ़ा रहा है | फिर लिस्‍ट में नाम चीन का है जो 3845 मलबे के टुकड़ों को अंतरिक्ष में छोड़ा हुआ है जो भविष्‍य में स्‍पेस मिशनों के लिए चुनौती बन सकते हैं | जापान और फ्रांस इसमें चौथे और पांचवें नंबर पर हैं और इन्होंने 520 और 117 मलबे के टुकड़े अंतरिक्ष कचरे को बढ़ा रहे हैं |


इन सभी के बाद अब इस लिस्ट में हिंदुस्तान भी आ गया है जो की नंबर 6 पर है | छठी पोजिशन पर मौजूद भारत ने अंतरिक्ष मलबे के रूप में 114 टुकड़ों को वहां छोड़ा हुआ है |
इन सभी देशों द्वारा छोड़े गए टुकड़ों से अंतरिक्ष में बड़ी परेशानियां बढ़ सकती है क्यूंकि भविष्‍य में मिशन लॉन्‍च करते समय मलबे के तौर मौजूद ये सभी टुकड़े हमारे सैटेलाइट्स से टकराकर उन्‍हें नुकसान पहुंचा सकते हैं |


अंतरिक्ष में इस बढ़ते मलबे के कारण पुरे विश्व को इस पर विचार करना चाहिए और इसको रोकने के लिए अहम कदम उठाने चाहिए |

Latest Posts

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

Related Articles