मुरादाबाद में किसानों ने अपनी विभिन्न समस्या को लेकर कमिश्नर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें बैंकों से कृषि लोन लेने पर किसानों की भूमि को बंधक बनाए जाने और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन असली ने कमिश्नर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा है। इस दौरान किसानों ने बैंकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन असली ने कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि बैंकों में जब किसान लोन लेने जाते हैं तो कृषि लोन लेने पर भी किसानों की भूमियों को बंधक बनाया जा रहा है। उन्होंने बैंकों की इस प्रक्रिया पर रोष प्रकट करते हुए किसानों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आवारा पशुओं से किसानों को अभी तक निजात नहीं मिल पाई है,
आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, वही किसानों की खाद की समस्या को किसान नेताओं ने रखा, इस दौरान भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारियों ने कहा है कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा तब तक भारतीय किसान यूनियन असली का आंदोलन जारी रहेगा और किसानों के हक में लड़ाई भाकियू लड़ती रहेगी