उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट में बंदरों के झुंड ने छत पर गए एक युवक पर हमला बोल दिया और इस दौरान हड़बड़ाहट में युवक छत से नीचे गिर गया | उसके बाद लोग घायल युवक को अस्पताल में ले जा रहे थे तो रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया |
दरअसल आपको बता दें कि रविवार को मांट क्षेत्र के मूला गांव निवासी मानवेंद्र उर्फ मानव अपने घर के बाहर बैठे हुए थे तो तभी बंदर आया और उनकी चप्पल लेकर भागते हुए छत पर पहुंच गया जिसके बाद युवक भी बंदर का पीछा करते हुए छत पर पहुंचा तो वहां पर बंदरों का झुंड बैठा हुआ था |
उसके बाद युवक ने जैसे ही बंदरों के झुंड को देखा तो उन्हें भगाने का प्रयास किया, इतने में बंदरों के झुंड ने युवक पर हमला बोल दिया | युवक जब तक संभल पाता तो वह छत से नीचे गिर गया | इस हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आ गई |परिवार के सदस्य व आसपास के लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे कि इसी बीच रास्ते में ही मानवेंद्र ने दम तोड़ दिया |
इस पूरी घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है | उदर मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है |
इस मामले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है | यहां ग्रामीणों का कहना है कि नगर में बंदरों का आतंक छाया है जिसके चलते उनके बच्चे घर के बाहर खेलने नहीं जा पाते हैं और आए दिन किसी न किसी पर बंदर हमला कर देते हैं |
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि मृतक युवक की पत्नी ने शहर थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है |क्यूंकि बंदरों के हमले के दौरान छत से गिरकर मानव की तो मौत हो गई है लेकिन मानव ने अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ दिया है |क्यूंकि मानव टैंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था | दो बेटा और दो बेटी के सिर से पिता का साया उठ चुका है और इनमें से एक बच्चे का तीन दिन पहले ही जन्म हुआ है |पत्नी का कहना है कि अब वह चारों बच्चों को पालना पोषण कैसे कर पाएगी |