ग्राम खौदा,गूगर और खैरपुरा में शासकीय भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा, ग्रामीणों ने थाने में दिया आवेदन
बड़ी खबर और केरपुरा में शासकीय भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा एक सैकड़ा लोगों ने बैराड़ थाना कर दिया आवेदन जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खोदा, गूगर खबर पुलिस थाना बैराड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खौदा , गूगर और खैरपुरा से है जहां पर शनिवार को करीब 60 बीघा जमीन पर कब्जा करना बताया कि उनके 3 गांव से जुड़ी शासकीय भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है जिसके चलते आए दिन शासकीय भूमि पर जाने पर और मवेशियों को चराने पर दबंगों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की जाती है जिसके संबंध में ग्रामीणों ने बैराड़ थाना पहुंच कर नाहरसिंह, शिवदयाल, हाकिम यादव के विरुद्ध आवदेन देकर पुलिस ने उचित कार्यवाही की मांग की है