गोवर्धन में कृत्रिम रजत गाय के थनों से व परिक्रमा मार्ग में पढ़ने वाले समस्त कुंडों के जल से गिरिराज जी का किया अभिषेक
श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार द्वारा दो दिवसीय 56 भोग मनोरथ श्रृंखला के अंतर्गत आज गोवर्धन में स्थित
श्रीकार्षिणी संत शरणानंद आश्रम में श्री गिरिराज जी महाराज का गोविंद सहस्त्रनाम मंत्रोच्चार के मध्य कृत्रिम रजत गाय के थनों से व परिक्रमा मार्ग में पढ़ने वाले समस्त कुंडों के जल से गोविंदा अभिषेक किया गया। तत्पश्चात संस्था के चरण सेवक अजय गोयल मनोज कुमार गर्ग श्याम सुंदर माहेश्वरी पवन कुमार अग्रवाल मनीष गोयल नीरज अग्रवाल ने श्री गिरिराज जी की आरती की व कार्षिण संत श्री हरि ओम जी बाबा वह बलकेश्वर महादेव मंदिर के महन्त श्री सुनील नागर जीके सानिध्य में श्री गिरिराज जी के डोले के साथ परिक्रमा प्रारंभ की। श्री गिरिराज जी महाराज के समक्ष श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार के समस्त चरण सेवकों ने भावपूर्ण परिक्रमा देते हुए परिक्रमा मार्ग में पढ़ने वाली समस्त शिलाआओं को दूध अर्पण,व पुष्प अर्पण का भाव लिए श्री गिरिराज जी को छप्पन भोग का निमंत्रण देते हुए भजन कीर्तन मंडली के साथ नृत्य करते हुए परिक्रमा पूर्ण की। इस अवसर पर आर एस गुप्ता मनीष अग्रवाल नितिन अग्रवालमनीष बंसल योगेश बंसल सुबोध यादव प्रदीप गोयल सौरभ सिंगल अभिषेक सिंगल विष्णु गोयल पीयूष जैन रजनीश गुप्ता वीरेंद्र अग्रवाल दीपक मित्तल अजय गोयल रेमंड नीरज गोयल संजय अग्रवाल सुनील वर्मा राकेश गर्ग जीजा दिलीप जैनराम महेश्वरी ललित जैन संजीव रस्तोगी अनिल वर्मा नरेशगर्ग हर्ष दत्त शर्मा सीमा गोयल उर्मिला माहेश्वरी स्वीटी गर्ग ने कविता अग्रवाल प्राची अग्रवाल नीरू यादव सोनाली बंसल आरती बंसल रिंकल अग्रवाल नीता अग्रवाल राजेश अग्रवाल संध्या वर्मा शालू भाई करण गोयल