छतरपुर सदर सीट में एक बार फिर महिलाओं के द्वारा अर्चना गुड्डू सिंह के समर्थन में चूड़ियां दिखाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया
नगर की सदर सीट से पूर्व प्रत्याशी रही अर्चना गुड्डू सिंह के समर्थन में कल देर शाम युवाओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया था तो वही आज महिलाओं के द्वारा शक्ति प्रदर्शन फिर दिखाया गया और महिलाओं का कहना है कि पूर्व राज्य मंत्री लालता यादव 18000 वोटों से बड़ा मलहरा विधानसभा से हारी हैं उनको टिकट क्यों भाजपा ने छतरपुर से इस बार दिया है जबकि पिछली बार छतरपुर सदर सीट से मात्र 3000 वोटों से हमारी बहन अर्चना हारी थी हमारी भाजपा आलाकमान से यही मांग है। कि अर्चना गुड्डू सिंह को छतरपुर सदर से भाजपा अपना प्रत्याशी बनाए अगर प्रत्याशी भाजपा नहीं बनती है तो हम भाजपा के साथ खड़े भी नहीं होंगे अर्चना गुड्डू सिंह हमारे दिलों मैं रहती हैं और हमेशा सुख दुख में साथ खड़ी रहती है चाहे रात हो या दिन ऐसी महिला का अगर टिकट काटा जाता है तो हम सभी महिला बहने अर्चना भाभी के लिए कुछ भी कर सकती हैं अर्चना भाभी के समर्थन में अभी तो हमने शक्ति प्रदर्शन दिखाई है आगे अगर टिकट नही मिलेगी तो और भी बड़ा प्रदर्शन महिला बहने करेगी।