भागलपुर में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा समाहरणालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया
भागलपुर में,ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा समाहरणालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं में इन लोगों ने कार्य किया है। और लगातार कार्य कर भी रहे हैं।
वही ग्राम रक्षा दल के पुलिस मित्र भागलपुर इकाई के द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार के माध्यम से चलाए गए विभिन्न योजनाओं जैसे बाल विवाह दहेज प्रथा शराबबंदी नशा मुक्ति अभियान स्वच्छता तिरंगा यात्रा अभियान जैसे कई कार्यक्रमों में हम लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग किया। साथ ही इन लोगों का यह भी कहना है कि पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह के द्वारा विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान 7 नवंबर 2022 को पंचायत सरकार भवन में ग्राम रक्षा दल सदस्यों की सुरक्षा कर्मी , सफाई कर्मी के नियोजन हेतु निर्देश दिया गया। वही विशेष कार्य पदाधिकारी के द्वारा षष्टम राज्य वित्त आयोग पटना के द्वारा पंचायत सरकार भवन में सुरक्षाकर्मी और सुरक्षा को लेकर संविदा कर्मियों का नियोजन प्रस्तावित है। लेकिन सरकार की टालमोल रवैया के कारण इन लोगों का नियोजन नहीं किया जा रहा है। इन लोगों का कहना है कि मानदेय, स्थायीकरण, जीवन सुरक्षा बीमा, पंचायत सरकार भवन में नियुक्ति, ग्राम पंचायत में मानव बल की नियुक्ति, नियोजन में प्रथम प्राथमिकता सहित सरकारी नियुक्ति में प्राथमिकता सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।
वहीं लोगों का कहना है बिहार सरकार अगर इन लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाती है तो इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
