यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया या इंडियन बैंक में है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। इन बैंक के खाता धारकों और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से घोषणा हुई है।
अभी हाल ही में ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में RBI गवर्नर ने क्रेडिट कार्ड को UPI नेटवर्क पर लॉन्च किया है। इसके बाद क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।
क्रेडिट कार्ड से लिंक होगा यूपीआई
सभी सरकारी बैकों के द्वारा सभी डेबिट कार्ड धारकों को उनके अकाउंट से यूपीआई (UPI) को लिंक कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
क्रेडिट इकोसिस्टम का दायरा बढ़ेगा
UPI को शुरू करने वाली नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि इस एप्लीकेशन का यूज करने से अब ग्राहक और मर्चेंट, दोनों को लाभ होगा। यदि आप अब किसी किराना स्टोर से कोई समान लेंगे तो इसके लिए यूपीआई क्यूआर कोड (UPI QR Code) को स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी आप पैसा दे सकेंगे। इसमें क्रेडिट कार्ड वर्चुअल पेमेंट ऐड्स से लिंक किया जाता है।