जाने कैसे सरकारी सहयोग से गांव या घर में ही इस बिज़नेस की शुरुआत करके कर सकते है लाखों रुपये महीने की कमाई?
कैसे सरकारी सहयोग से गांव या घर में ही इस बिज़नेस की शुरुआत करके कर सकते है लाखों रुपये महीने की कमाई: AbhiNews के इस Business Idea लेख में जाने सबकुछ विस्तारपूर्वक |
आज के हमारे इस लेख से “जाने कैसे सरकारी सहयोग से गांव या घर में ही इस बिज़नेस की शुरुआत करके कर सकते है लाखों रुपये महीने की कमाई| ” एक ऐसा बिज़नेस जिसको आप बहुत ही कम खर्चे में अपने घर से शुरू कर सकते है |अगर होगा आपके प्रोडक्ट का स्वाद यूनीक और स्पेशल तो कर सकते है आप घर बैठे ही प्रतिमाह मोटी कमाई |
जाने कैसे मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव की एक लड़की करती है मोटर मैकेनिक का कार्य?
आज के समय में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग अपना खुद का कुछ बिज़नेस आईडिया शुरू करने की सोचते रहते हैं |कोरोना के बाद से लोगो का फोकस खुद का कुछ अपना बिजनेस शुरू करने पर ज्यादा होने लगा है | अगर उनका वो बिजनेस घर से ही या गांव से ही शुरू हो जाये तो फिर उनके लिए सोने पर सुहागा जैसा मामला हो जाता है |
आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में विस्तारपूर्वक बताने जा रहे है जिसे आप अपने घर से ही बहुत कम लागत में शुरू कर सकते है | ये बिजनेस है पापड़ बनाने का जिसकी शुरुआत आप अपने घर से ही बहुत कम पैसे लगाकर कर सकते हैं और अगर आपके पापड़ का स्वाद यूनीक और कुछ स्पेशल निकला तो आप फिर मोटी कमाई भी कमा सकते हैं |
बिज़नेस के लिए मिलेगा 4 लाख रुपये का लोन सस्ते रेट पर
भारत सरकार के नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन(NSIC) द्वारा इस बिज़नेस आईडिया के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है जिसके अनुसार आपको इस बिज़नेस के लिए मुद्रा स्कीम के अंतर्गत 4 लाख रुपये का लोन बहुत ही सस्ते रेट पर मिल ले सकते है |इस रिपोर्ट के अनुसार आपके 6 लाख रुपये के कुल निवेश से करीब 30,000 किलो की प्रोडक्शन कैपेसिटी तैयार हो जायेंगी |इस कैपिसिटी के लिए आपको 250 वर्गमीटर जमीन की आवश्यकता होंगी |
इस खर्च में आपकी फिक्स्ड कैपिटल और वर्किंग कैपिटल दोनों लागत शामिल हैं |इस रिपोर्ट के अनुसार फिक्स्ड कैपिटल में 2 मशीन, पैकेजिंग मशीन इक्विपमेंट जैसे खर्च शामिल किये गये हैं और वर्किंग कैपिटल में स्टाफ की तीन महीने की सैलरी, तीन महीने में लगने वाला रॉ मैटेरियल और यूटिलिटी प्रोडक्ट जैसे खर्चो को शामिल किया गया है | इसके अलावा इसमें किराया, बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल आदि जैसे खर्च भी शामिल किये गये है |
बिजनेस की शुरुआत में इसकी जरूरत
इस बिजनेस की शुरुआत के लिए कम से कम 250 वर्ग फुट की जगह की आवश्यकता होगी |इसके अलावा इस बिज़नेस की शुरुआत के लिए 3 अनस्किल्ड लेबर, 2 स्किल्ड लेबर और एक सुपरवाइजर की भी आवश्यकता होगी | इस बिज़नेस आईडिया की शुरुआत के लिए आपको सरकार से 4 लाख रुपये का लोन आसानी से मिल जायेंगा | इसके बाद आपको मात्र 2 लाख ही रुपये निवेश करने है |
कहां से ये लोन मिलेगा
आप ये लोन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत किसी भी बैंक में अप्लाई करके प्राप्त कर सकते हैं जिसे आप 5 वर्ष के अंतराल तक कभी भी लौटा सकते हैं |
कितनी कमाई होगी आपकी
पापड़ तैयार करने के बाद आपको इसे थोक मार्केट में बेचने की जरुरत है |इसके अलावा आप रिटेल दुकानों, किराना स्टोर, सुपर मार्केट से संपर्क बनाकर भी अपने पापड़ की सेल बढ़ा सकते है | एक अनुमान के अनुसार आप इस व्यापार में 6 लाख रुपये के निवेश पर आराम से 1 लाख रुपये महीने की कमाई कर सकते है | इसमें आपका 35000-40000 रुपये तक प्रॉफिट कमा सकते है |