27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्चुअल करेंगे घरौंनी वितरण
स्वामित्व योजना के अंतर्गत 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लाभार्थियों से संवाद करेंगे और घरौनी वितरण करेंगे। देश स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मथुरा जिले के 12971 लाभार्थियों को स्वामित्व घरौनी का लाभ मिलेगा.
मथुरा के डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि
स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवासित ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाता है, जिनके पास अपने घरों का दस्तावेज नहीं है। सरकार की मंशा है कि इस तरह के लोगों की जमीन व आवास का कागजात उपलब्ध कराकर दबंगों के कब्जा से बचाया जाए। इस तरह के लोग अपनी जमीन पर बैंक कर्ज समेत अन्य सरकारी सुविधा का लाभ भी ले सकें। मथुरा में 149000 घरौंनी तैयार हो चुकी हैं. कल 12 हजार से अधिक लोगों को घरौंनी वितरण की जाएगी.