हजन में उद्यानिकी विभाग द्वारा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अभी न्यूज़ (गोहोर) उद्यानिकी विभाग ने बुधवार को टाउन हॉल हाजन में बागवानों के लिए एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष हाजी इरशाद अहमद वानी के अलावा मुख्य उद्यानिकी अधिकारी बांदीपोरा फारूक अहमद सज्जाद हुसैन एच.डी.ओ. सिंबल, फारूक अहमद सूफी जिला कृषि अधिकारी बांदीपोरा, डा. हिलाल अहमद मलिक वैज्ञानिक के.वी. बांदीपोरा अध्यक्षता में उपस्थित थे.|