Holi played with flowers by disciples as Asaram Bapu gets bail after 11:30 years
संत श्री आसाराम बापू आश्रम चंद्रावल देवी मंदिर मथुरा पर भव्य भजन कीर्तन एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया 11:30 वर्षों के बाद उनके स्वास्थ्य को देखते हुए किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता कोर्ट द्वारा दी गई है उनके स्वास्थ्य को देखकर जो भी कारण हो लेकिन इतने भर से बापू के भक्तों में खूब प्रसन्नता है इसी विषय को लेकर आज भक्तों ने भजन कीर्तन के माध्यम से प्रार्थना भी कि हमारे गुरुदेव स्वस्थ रहें उनका स्वास्थ्य अच्छा हो इस उपलक्ष में सभी भक्तों ने भंडारे प्रसाद का आयोजन किया आगरा से पधारे हेमंत भाई के भजन कीर्तन में सभी भक्त झूमे और चंद्रावल देवी माता मंदिर पर खिचड़ी प्रसाद के वितरण की सेवा की गई इस मोंके पर भक्तों के साथ मथुरा समिती के अध्यक्ष शंकर लाल वंशल मौजूद रहे