हाईवे पर दौड़ रही तीन फर्जी रोडवेज बस पकड़ी 5 चालक व परिचालक हुए गिरफ्तार
अभी न्यूज़ ( शब्बन सलमानी ) अलीगढ़ में फर्जी रोडवेज प्रतिबंध के बाद भी हाईवे पर कब आना चित्र में धड़ल्ले से दौड़ रही रोडवेज के रंग में रंगी तीन बसों को पकड़कर चीज कर लिया था उनके पांच चालक व परिचालक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए थे जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आज जेल भेज दिया है इस मामले में रोडवेज के बहाने आवंटन प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी के नेत्र में रोडवेज के रंग में रंगी हुई तीनों निजी बसों को सीज कर थाने में खड़ा कराया था इन अवैध बसों के चलते रोडवेज को रोज हजार रुपे का राजस्व का चूना लग रहा था पुलिस ने एक बस के चालक विजय शर्मा परिचालक ऋषभ निवासी जैथरा एटा दूसरी बस के चालक बबलू निवासी सिरौली कला सिकंदराराऊ हाथरस परिचालक राहुल निवासी धरपसी तीसरी बस के चालक रफीक निवासी पिलखुवा हापुड़ परिचालक यावर निवासी रटेल बागपत को गिरफ्तार किया है इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है