संस्कृति विवि में हेमा बोलीं, अबकी बार चार सौ के पार
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पार्टी की मथुरा-वृंदावन लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद मथुरा में प्रथम आगमन पर डा. हेमा मालिनी का संस्कृति विश्वविद्यालय में जोरदार स्वागत हुआ। हेमाजी से मिलने को उत्सुक विद्यार्थियों ने जब जीत के जमकर नारे लगाए तो प्रफुल्लित होकर उन्होंने कहा कि अगर युवा हमारे साथ हैं तो हमारी जीत तो सुनिश्चित है ही देश में भी इसबार भाजपा चार सौ के पार जाएगी।
छात्र-छात्राओं और महिलाओं द्वारा किए गए जोरदार स्वागत से प्रफुल्लित सांसद हेमा मालिनी पर कड़ी धूप का असर भी नजर आया। संस्कृति विवि के चांसलर डा. सचिन गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के इस चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संस्कृति विवि की उपाधि से विभूषित डा. हेमा मालिनी जी हमारे संसदीय क्षेत्र के विकास की गारंटी हैं। उम्मीद है कि जिस तरह से उन्होंने ईमानदारी के साथ और भगवान कृष्ण और राधा के प्रति अपनी श्रद्धा के साथ इस क्षेत्र को अपनाया है उसी तरह से यहां के हर नागरिक की समस्याओं को अपनाकर उनका निराकरण करेंगी। इस मौके पर संस्कृति विवि की सीईओ डा. मीनाक्षी शर्मा सहित सभी महिला शिक्षाओं ने हेमाजी को फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मथुरा जिले में प्रवेश के बाद रास्तेभर हुए स्वागत के कारण दो घंटे विलंब से संस्कृति विवि पहुंची हेमाजी लगभग आधे घंटे तक रुकीं। बालीवुड की सुप्रसिद्ध सिने तारिका और मथुरा-वृंदावन से सांसद हेमाजी को निकट से देखने की विद्यार्थियों में होड़ सी मच गई। छात्र-छात्राओं ने जोरदार नारेबाजी कर हेमाजी का उत्साह दूना कर दिया।