गौ भक्तों की जमानत याचिका पर 24 दिसंबर को होगी सुनवाई
के जंगलों तीन दर्जन से अधिक गायों के शव मिलने के बाद गौ भक्तों में आक्रोष था। तमाम गौ भक्त मौके पर पहुंचे और उन्होंने मथुरा वृंदावन मार्ग पर गायों के अवशेष रखकर जाम लगा कर हंगामा शुरू कर दिया। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद गौ भक्त नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर किसी प्रकार मामले को संभाला और जाम खुलवाया। पुलिस ने 37 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ सड़क पर जाम लगा कर हंगामा करने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौके से बाकलपुर निवासी पवन दुबे, छाया गौतम,सुरभि कुण्ड जतीपुरा निवासी हिमाँशु उर्फ हेमानन्द,महौली की पौर चौबियापाड़ा निवासी पुनीत चतुर्वेदी,धर्मेन्द्र कुमार आजमपुर निवासी कपिल उर्फ बाबा सहित 6 गौ भक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया था शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि कुछ गौ भक्तों की जमानत याचिका सोमवार को जिला जज की अदालत में दाखिल की गई हैं। इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अदालत ने 24 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है