एचडीएफसी बैंक ने लगाया गया रक्तदान शिविर, ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल सक्सेना ) कोसीकलां के समीपवर्ती गांव गुहेता दस विसा में एचडीएफसी बैंक के द्वारा रविवार को प्राथमिक विद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर के दौरान गांव के 3 दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। एचडीएफसी बैंक की तरफ से रक्तवीरों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान रक्त वीर लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर में होने वाली बीमारियां समाप्त हो जाती है। रक्तदान कर हम किसी अन्य को भी नया जीवन प्रदान कर सकते हैं। रक्तदान करने से हमारे स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है। रक्तदान के उपरांत हमारे शरीर में नए रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। साथ ही साथ रक्त का शुद्धिकरण भी होता है। वही एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों ने बताया की सामाजिक कार्यों के तहत वह ऐसे रक्तदान शिविर अनेक स्थानों पर लगा चुके हैं और आगे भी लगाते रहेंगे।