यात्री बस पलटने से आधा दर्शन यात्री हुए घायल
शाजापुर मक्सी के बीच NH 52 पर यात्री बस पलट गई, घटना में पांच लोग घायल हो गये शाजापुर जिला के अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि दतिया से इंदौर जाते समय शाजापुर मक्सी NH 52 बंजारी के समीप बस पलट गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए, हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग गए, यात्री बस पलटने की सूचना मिलते ही डायल 100 और टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया