महाकुंभ को लेकर अखाड़ों के गुरुओं ने किया भूमि पूजन का सिलसिला शुरू
संगम की धरती पर 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है महाकुंभ से पहले अखाड़ों की ओर से छावनी निर्माण के लिए भूमि पूजन का सिलसिला लगातार जारी है सिख संप्रदाय के निर्मल अखाड़े का भूमि पूजन मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग पर किया गया। भूमि पूजन में सिख गुरुओं ने अपने गुरु की पूजा अर्चना के साथ ही भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया भूमि पूजन के साथ ही निर्मल अखाड़े के संत महात्माओं ने मां गंगा और यमुना से विश्व शांति और लोक कल्याण की कामना की।भूमि पूजन में निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर और उन्नाव से बीजेपी सांसद स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज भी शामिल हुए
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला कुंभ और महाकुंभ होता है। इसमें देश और दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु यहां आते हैं। यहां पर लोग दर्शन पूजन के साथ ही मां गंगा का आशीर्वाद लेने और पुण्य कमाने के लिए आते हैं। महाकुंभ शुरू होने के पहले सभी तेरह अखाड़े यहां पर आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि निर्मल अखाड़े के भूमि पूजन के बाद अब छावनी का निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा। निर्मल अखाड़े में जल्द ही लोगों की सेवा के लिए कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। इस मौके पर बीजेपी सांसद और निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर साक्षी महाराज ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की