जीएसटी विभाग की छापेमारी कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश
मथुरा अभी न्यूज़ ( वैभव भारद्वाज,राहुल ठाकुर ) जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा छोटे-छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर की जा रही छापेमारी कार्रवाई से व्यापारियों में व्याप्त आक्रोश का असर रविवार को धर्म नगरी वृंदावन में भी देखा गया। यहां विभागीय अधिकारियों द्वारा कुछ क्षेत्रों में की गई छापेमारी करवाई की जानकारी लगते ही जहां अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दीं। वहीं नगर निगम चौराहा एवं अनाज मंडी क्षेत्र में भी कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर इस कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश जताया। व्यापारियों का कहना है कि विभाग जबरन छोटे-छोटे दुकानदारों को भी टैक्स के दायरे में लाना चाहता है। साथ ही उनका कहना है कि अगर विभाग सभी दुकानदारों का पंजीकरण कराना चाहता है तो व्यापारी संगठनों से वार्ता कर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए न कि इस प्रकार की छापेमारी कार्रवाई कर दहशत का माहौल उत्पन्न करे।