2025 में वृंदावन से दिल्ली तक निकाली जाएगी भव्य सनातन हिंदू एकता पदयात्रा
वृंदावन सनातन हिंदू एकता पदयात्रा जिस तरह बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक चली ,वही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में यह यात्रा हिंदुत्व के लिए जात-पात और भेदभाव मिटाने का संदेश दे रही थी। इसमें देशभर के संत, समाजसेवी और राजनीतिक लोग शामिल रहे थे,वही देश विदेश के जाने माने कथा प्रवक्ता मृदुल कांत शास्त्री ने बताया के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया है कि अगले साल और बड़ी पदयात्रा निकाली जाएगी. ये पदयात्रा अगले साल वृंदावन से नई दिल्ली तक निकाली जाएगी. उन्होंने यह घोषणा सनातन हिंदू यात्रा के समापन पर कही थी ,उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर हर हिंदू को एक होना ही होगा,मृदुल कांत शास्त्री ने कहा कि साल 2025 में वृंदावन से दिल्ली तक पदयात्रा निकाली जाएगी, इसमें देश भर के लोग जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भारत को बांग्लादेश नहीं बनने नहीं देना है, हिंदू एकता की मंडली बनाकर भेदभाव मिटाने का काम करना है,जात-पात मिटाने का मतलब किसी जाति को खत्म करना नहीं है, बल्कि सबको एक साथ करना है. अंग्रेजों और मुगलों ने जात-पात का भेदभाव डाला है, हम कथा कम करेंगे,धाम पर सेवा कम करेंगे, लेकिन हिंदुओं को लगातार जागरूक करते रहेंगे,