गोवर्धन पहुँचे राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) सोमबार की देर शाम राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा श्री धाम गोवर्धन पहुचे , जहां डीजीपी ने श्री गिरिराज महाराज की पूजा अर्चना के बाद सप्तकोशिय गिरिराज परिक्रमा कर मनोती मांगी है ।
पड़ोसी राज्य राजस्थान के लोगो की आस्था और श्रद्धा कृष्ण अवतारी भगवान श्री गिरिराज महाराज से जुड़ी हुई है , जिसके चलते हर वर्ष लाखो की संख्या में राजस्थान से गिरिराज भक्त सप्तकोसी गिरिराज महाराज की पैदल परिक्रमा कर मनोती मांगते है , वही सोमबार की देर शाम राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा अपने अधीनस्थों के साथ गोवर्धन पहुचे जहां मंदिर मुकुट मुखारबिंद मानसी गंगा पंर पुजा अर्चना करने के बाद श्री गिरिराज महाराज की सप्तकोसी परिक्रमा की इस दौरान डीजीपी उमेश मिश्रा ठिठुरन भारी ठंड में आस्था से ओत पोत नजर आए , गिरिराज पूजा के दौरान मंदिर सेवायत गोपाल , देवेंद्र शर्मा , भोला गोकुलिया , श्रीधर पाठक ने डीजीपी को गिरिराज महाराज के भेट स्वरूप पटुका भेट कर छप्पन भोग का प्रसाद दिया , इस दौरान डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि श्री धाम गोवर्धन में प्रति वर्ष लाखो की संख्या में राजस्थान से श्रद्धालु गिरिराज परिक्रमा करने आते है , जहां द्वापर युग मे भगवान श्री कृष्ण ने नानाप्रकार की लीलाएं की थी , भगवान श्री गिरिराज महाराज हमारे आराध्य है , आज में श्री गिरिराज महाराज के श्री चरणों मे आया हु , यहां आने से मन को अपार शांति मिलती है , इस दौरान आईजी भरतपुर गौरव श्री वास्तव , एसपी श्याम सिंह सहित राजस्थान के कई आलाधिकारी साथ मे थे ।