गोवर्धन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) कस्बा गोवर्धन में जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के सहयोग से दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम जल स्वच्छता समिति सदस्य, पंचायती राज संस्था प्रतिनिधि तथा क्रियान्वित सहयोग एजेंसी सदस्यों को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता विषय पर विभिन्न विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी व प्रशिक्षित किया। वही एडीओ पंचायत गजेंद्र सिंह तौमर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ब्लॉक सभागार में समस्त ट्रेडों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह तौमर ने शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षित पेयजल की आवश्यकता व जल जनित बीमारियों की घटनाओं का कारण एवं इसके सामाजिक व आर्थिक प्रभाव पर अपने व्याख्यान दिए। साथ ही सभी की सहमति से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन के बारे में जानकारी दी।
आलोक सहागल, मनोज कुमार गंभीर सिंह,विपिन सिंह और अभिजीत सिंह ने सभी को ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के दौरान मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी पंचायत गजेंद्र सिंह तोमर सहित विनय प्रकाश, RES रामकुमार, पंकज कुमार,राजेश कुमार एवं मदन मोहन आदि उपस्थित रहे।