अमेच्योर ओलंपिया प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर गोवर्धन के लाल ने किया नाम रोशन
मथुरा अभी न्यूज़ ( खन्ना सेनी ) पहली बार में ही इंटर नेशनल प्रतियोगिता में की जीत हांसिल
गोवर्धन। मुंबई में आयोजित इंटरनेशनल आई एच एफ एफ अमेच्योर ओलंपिया शेरू क्लासिक मुंबई प्रतियोगिता में मथुरा के गोवर्धन स्थित मलसराय गांव के लाल ने सिल्वर मेडल जीतकर देश के साथ साथ माता पिता का नाम रोशन किया है।
बॉडी बिल्डिंग की इंटरनेशनल ओलंपिया प्रतियोगिता मुंबई के नेस्को में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के अलग अलग जगहों से हजारों युवाओं ने बॉडी बिल्डिंग की इंटरनेशनल ओलंपिया प्रतियोगिता भाग लिया जिसमें मथुरा जनपद गोवर्धन के गांव मलसराय निवासी राजकुमार उर्फ राज फौजदार (26) पुत्र दुलीचंद ने भाग लिया। 30 अक्तूबर को राज फौजदार ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल हांसिल किया।
ओर्जिनल शॉर्ट
राज फौजदार के पिता दुलीचंद किसान हैं, गांव में खेती करते हैं। पिता ने राज फौजदार को बॉडी बिल्डिंग की तैयारी के लिए हरियाणा के नजबगढ़ भेज दिया। वहां से राज ने इंटरनेशनल आई एच एफ एफ़ अमेच्योर ओलंपिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। राज फौजदार ने बताया पहली प्रतियोगिता में जीत हांसिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इसका श्रेय माता पिता व कोच मनीष माने को दिया है।