गौशालाओं में अधिकाधिक पराली पहुॅचाने वाले ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा किसान सहायक हुए जिलाधिकारी से सम्मानित
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 35 अस्थाई सरकारी गौशाला ग्रामीण क्षेत्र में तथा 12 सरकारी गौशाला नगरीय क्षेत्र में संचालित हैं। सर्वाधिक पराली गौशालाओं में पहुॅचाने वाले प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा किसान सहायक को हर शनिवार को सम्मानित किया जाएगा। आज कलेक्ट्रेट कक्ष में 03 ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान पर ग्राम पंचायत अजनौठी के ग्राम पंचायत अधिकारी बृजपाल , लेखपाल हसन मौ0, ग्राम प्रधान शकुंतला देवी तथा सहायक किसान नीरज कुमार जिन्होंने 210 कुंतल पराली पैगाव गौशाला छाता में पहुंचाई।
द्वितीय स्थान पर ग्राम पंचायत भिदौनी के ग्राम पंचायत अधिकारी अमित वाल्यान, लेखपाल हरिप्रकाश, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी तथा सहायक किसान भगवती जिन्होंने 200 कुंतल पराली भिदौनी गौशाला नौहझील में पहुंचाई।
तृतीय स्थान पर ग्राम पंचायत कुंजेरा के ग्राम पंचायत अधिकारी चोहल सिंह, लेखपाल रामबाबू , ग्राम प्रधान देवी सिह तथा सहायक किसान दुर्गा प्रसाद जिन्होंने 50 कुंतल पराली जमुनावता गौशाला गोवर्धन में पहुंचाई।