गढ्ढा मुक्त सड़क होने की आस में दरेशी रोड के निवासी
मथुरा अभी न्यूज़ ( गोपाल चतुर्वेदी ) मथुरा के प्रमुख हृदय स्थल कहे जाने वाले होली गेट से श्री कृष्ण जन्मस्थान जाने वाले मार्ग के हैं जहां से प्रतिदिन सैंकड़ों बाहरी तीर्थयात्री व हजारों नागरिक निकलते हैं परंतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के अंतर्गत यह सड़क नही आती क्यों कि गड्ढा मुक्त सड़क केवल आरसीसी सीमेंटेड या डामर वाली सड़क ही होती हैं यह तो इंटरलॉकिंग सड़क मार्ग है शायद यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बावजूद भी मथुरा के अधिकारियों ने सालों से ऊबड़ खाबड़ पड़े इस मार्ग की मरम्मत कराना तक उचित नही समझा वही इस क्षेत्र के कुछ निवासियों ने तो यहां तक कह दिया कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण ही शायद यहां का रोड नही बनाया जा रहा