ताजमहल देखने आये विदेशी पर्यटक ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की
ताजमहल में देश विदेश से प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं ताजमहल में एंट्री करने के लिए एसआईएस सिक्योरिटी और सीआईएसएफ के जवान चेकिंग करते हैं एएसआई और सीआईएसएफ कर्मचारियों की लचर व्यवस्था से आने वाले पर्यटक काफी परेशान होते हैं लेकिन जिम्मेदार लापरवाही बरतने में पीछे नही हैं। वहीं मंगलवार को ताजमहल का दीदार करने आए एक विदेशी पर्यटक ने ताजमहल की लचर व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। विदेशी पर्यटक ने ताजमहल में भीड़ और लाइन को लेकर अपना अनुभव साझा किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में विदेशी पर्यटक ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि ताजमहल में लंबी लाइन और भीड़ के चलते बहुत ही असुविधा हुई जिसके कारण उसे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं विदेशी पर्यटक ने सरकार से अलग लाइन की सुविधा की मांग की है