जिले के देवीगंज कड़ा धाम सौरई बुजुर्ग के रहने वाली रामप्यारी पत्नी भुल्लन की भूमि धरी जमीन पर दबंग किस्म के परिवार के लोग जबरन कर रहे हैं कब्जा |रामप्यारी ने बताया मैं अपने भूमि धरी जमीन पर निर्माण करवा रही हूं तो मेरी विपक्षी अर्जुन बकेश्वर, जगीनी देवी जबरन मुझे निर्माण नहीं करवाने दे रहे हैं |मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट करते रहते हैं | रात को 4:00 बजे अर्जुन ने रामप्यारी के सूअरो को चारे में कार्बनिक जहर मिलाकर दे दिया दो जानवरों की मौत हो गई | मामले को लेकर रामप्यारी ने थाना कड़ा धाम में पहुंचकर मामले को की शिकायत दर्ज करवाई है |