शेरगढ़ में पहली बार फन फेयर मेले का पूर्व विधायक व प्रधान प्रतिनिधि ने फीता काट कर किया शुभारम्भ
जनपद मथुरा के कस्बा शेरगढ़ में पहली बार एक बड़े मेले का फीता काट कर शुभारंभ किया गया मेला 24 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगा जिसमें बड़े छोटे झूले एवं बच्चों के मनोरंजन व फन फेयर व्यापार मेला उद्योग विकास प्रदर्शनी मेले का शुभारम्भ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया वही झूले मनोरंजन का खजाना का शुभारम्भ पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने फीता जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण गुर्जर के हाथों से कटवाकर मेले का शुभारंभ किया मेला आयोजक नितिन जैन ने बताया कि यह मेला कस्बा शेरगढ़ के पूरे क्षेत्र में पहली बार लगाया जा रहा है जो 24 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगा इस मेले में फन फेयर व्यापार मेला उद्योग विकास प्रदर्शनी का अच्छा प्रदर्शन एवं जिसमें भूत बंगला हैरत अँगेज करने वाले कारनामे दिखाए जाएंगे मनोरंजन का खजाना छोटे और बड़े बच्चों के झूले एवं सभी प्रकार के मनोरंजन इस मेले में रहेंगे जो सुबह करीब 10:00 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक चलेगा। इस मेले में उद्घाटन के समय मुख्य रूप से पूर्व मंत्री पण्डित श्याम सुन्दर शर्मा,महेश शर्मा प्रधान प्रतिनिधि,लक्ष्मण पायला जिला पंचायत,कृष्ण पायला,कुवरपाल तिवारी, विकास पहलवान, नारायण तिवारी,महेंद्र बाना,मेला आयोजक नितिन जैन, गगन जैन,सोनू गोयल ,संजय , डालचंद,मुरारीलाल तिवारी, भानु पण्डित आदि उपस्थित रहे।