15 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

संस्कृति विवि के फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों को मिली नौकरी

संस्कृति विवि के फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों को मिली नौकरी

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों को देश की दो प्रतिष्ठित कंपनियों ने अपने यहां नौकरियां दी हैं। संस्कृति विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों के इस चयन पर उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
संस्कृति विवि के प्लेसमेंट सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृति स्कूल आफ डिजाइनिंग के विद्यार्थी छात्रा दिव्यांशी पांडे और छात्र आयुष गर्ग को देश की दो विख्यात कंपनियों अर्बन ग्रैब क्लोदिंग प्रा.लि. और वारिजा डिजाइन स्टूडियो ने अपने यहां नौकरी के लिए चयनित किया है। दोनों ही विद्यार्थियों को कंपनियों ने अपने संस्थान में कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद चयनित किया है। अर्बन ग्रैब क्लोदिंग प्रा.लि. तेजी से बढ़ती रेडीमेड किड्स वियर कंपनी है। अपने ब्रांड नाम के तहत बच्चों के पहनने के लिए परिधानों की डिजाइनिंग, निर्माण, ब्रांडिंग और बिक्री में करती है। डिज़ाइन गुणवत्ता और नवीनता की विरासत पर आधारित हैं। वहीं वारिजा डिज़ाइन स्टूडियो फैशन उद्योग में एक जाना पहचाना नाम है। कंपनी को उनके काम से दिल्ली गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। कंपनी को यंग एनवायरनमेंटलिस्ट ट्रस्ट, मुंबई द्वारा फैशन के लिए वुमेन अचीवर्स अवार्ड, बिल्ड इंडिया अवार्ड और वुमेन से भी सम्मानित किया गया है। कंपनी की औद्योगिक यात्रा 2004 में दुल्हनों के लिए परिधान बनाने से शुरू हुई।
संस्कृति प्लेसमेंट सेल के जयवर्धन ने बताया कि संस्कृति स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग की छात्रा दिव्यांशी पांडे को अर्बन ग्रैब क्लोदिंग प्रा.लि. ने और वारिजा डिजाइन स्टूडियो ने संस्कृति स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग के छात्र आयुष गर्ग को चयनित किया है। विद्यार्थियो के इस चयन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें बधाई देते हुए पूरे मनोयोग से काम करने की सलाह दी गई है।

Latest Posts

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी

संविदा कर्मियों के साथ हुई अभद्रता के मामले भागवत प्रवक्ता ने मांगी माफी बकाया बिल जमा कराने का अनुरोध करने गएसंविदा कर्मियों के साथ हुई...

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित

वृन्दावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का हुआ आयोजन, पूरे देश के साधु संत, महंत हुए एकत्रित धर्म नगरी वृंदावन में आज भगवान श्री कृष्ण के...

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण चित्रकूट में संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने...

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी

जैक पर आ गए सैंकड़ों मकान, घरों में पड़ी दरारें, दहशत में करीब 8 हजार की आबादी ताजनगरी आगरा में मेट्रो लाइन की खुदाई जान...

Related Articles