आबकारी की टीम ने गोवर्धन चौराहा स्थित लव विंग कैफे पर मारा छापा 52 बियर की कैन की जब्त
थाना कोतवाली के गोवर्धन चौराहा स्थित लैबिंग्स रेस्टोरेंट पर आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की बुधवार रात्रि लगभग 11:00 बजे जिला आबकारी अधिकारी उपेंद्र सिंह द्वारा लव विगश कैफे पर छापा मार कार्रवाई की गई रेस्टोरेंट में बिना किसी अनुमति के शराब और वियर सर्व की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर पहुंची टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब और बीयर बरामद की साथ ही रेस्टोरेंट संचालक व मैनेजर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया