इस आधुनिक युग में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जिमो का बहुत महत्व — खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान मथुरा ।।
मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) अंकित पहलवान का एनएस मेटल जिम वा मैक्स फिटनैस जिम मथुरा द्वारा किया गया सम्मान ।।
गोरखपुर से राज्यस्तरीय कुश्ती में गोल्ड मेडल जीत कर आए अखाड़ा शिव शक्ति के युवा पहलवान अंकित का एनएस मेटल जिम लाजपत नगर व मैक्स फिटनेस जिम ट्रांसपोर्ट नगर द्वारा संयुक्त रूप से स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर खेलगुरू ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व संचालक अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र का भी स्वागत किया गया उन्होंने कहा इस आधुनिक युग में व्यक्तियों के पास समय कम है लेकिन जिम के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं और जल्दी विकास कर सकते हैं इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करते रहना चाहिए युवा पहलवान अंकित का एमएस मेटल फिटनेस जिम के संचालक श्याम सिंह व नागेश सिंह द्वारा भव्य स्वागत किया गया वही मैक्स फिटनेस जिम के संचालक राहुल व विपिन कुमार द्वारा स्वागत किया सम्मान स्वरूप पगड़ी पटुका ,माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर लक्ष्य पहलवान , शीशपाल पहलवान जय भगवान ,पहलवान मनोज पहलवान, कान्हा पहलवान, सीएम पहलवान ,सतीश पहलवान, विष्णु पहलवान, अंश पहलवान, प्रणव पहलवान ,पुण्य पहलवान, योगेश्वर पहलवान ,उम्मेद खलीफा, जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक उपस्थित रहे ।।