एकत्रीकरण में स्वयंसेवकों ने दिखाया उत्साह
मथुरा अभी न्यूज़ ( वैभव भारद्वाज,राहुल ठाकुर ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वृंदावन नगर के तत्वधान में रविवार को विशाल एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगजी मंदिर के बड़े बगीचा पर आयोजित कार्यक्रम में नगर की सभी शाखाओं और बस्तियों के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयंसेवकों ने भी उत्साह के साथ सहभागिता की। जहां स्वयंसेवकों द्वारा शारीरिक व बौद्धिक प्रदर्शन किया गया। वहीं प्रांत कार्यवाह राजकुमार जी ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम ऐसे स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं, जो विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है और किसी प्रकार की सरकारी सहायता व सुविधा नहीं लेता है।