दुकान का ताला तोड़ने में असफल रहे अज्ञात चोर
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) मामला गोवर्धन के अडींग मेडिकल स्टोर का है,यहाँ अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन ताला तोड़ने में अज्ञात चोर असफल रहे। जानकारी के मुताबिक रामपुर मार्ग स्थित अडींग में अज्ञात चोरों ने अरविंद मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ने का प्रयास किया वही अज्ञात चोर ताला न टूटने पर मेडिकल स्टोर के बाहर लगे बिजली के मीटर को उखाड़ ले गए सुबह जब मेडिकल स्वामी डॉक्टर प्रवीण कुमार रोजाना की तरह अपना मेडिकल स्टोर को खोलने गए तो शटर को उखड़ा देख और मीटर को गायब होने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, धीरे-धीरे दुकान के सामने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वही मेडिकल स्वामी के अनुसार अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़ने के लिए आए थे लेकिन ताला न टूटने पर चोरों ने शटर के ऊपर वाले कवर को तोड़ दिया और बिजली के मीटर को उखाड़ ले गए। जिसकी सूचना मेडिकल स्वामी ने स्थानीय पुलिस को दी है।