भयंकर बारिश के कारण किसानों को खरीफ की फसलों में भारी नुकसान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का,बालोतरा जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय को सोपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष एडवोकेट बाबूलाल चौधरी के नेतृत्व में व बाबूलाल नामा पूरी टीम के साथ ग्रामीण इलाकों में,भांण्डियावास, कुड़ी, पटाऊ, सरवड़ी, उमरलाई, मूलजी की ढाणी, मुंगड़ा, रामसिंण, आदि दर्जन गांव का दौरा कर, बाबूलाल चौधरी ने बताया कि किसानों को खेत में खरीफ की फसलों अधिक बारिश के कारण किसानों को खेतों में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिसमें
राजस्थान सरकार द्वारा जिला बालोतरा, बाड़मेर सभी तहसील के रेवेन्यू विभाग के आर आई, पटवारी, के जरिए किसानों को खेतों में जाकर मौका मुआयना कर मौका स्थल पर गिरदावरी करके, किसानों के खरीफ की फसलों में भयंकर हुआ, नुकसान, मूंग,मोठ, तिल, और बाजार में बारिश से बहुत अधिक नुकसान हुआ है, बालोतरा जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर, राजस्थान के सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय को सोपा ज्ञापन ।
किसानों को नुकसान का उचित मुआवजा की राशि दिलाने की मांग की, इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति के डायरेक्टर बाबूलाल नामा, देवाराम प्रजापत, मांगीलाल चौधरी, पीराराम सोनी, लालाराम माली नगर पार्षद, गणेशाराम सारण, मेराराम धतरवाल मूलजी की ढाणी