जिला अस्पताल देवास में डॉ. विष्णुलता उईके ने सीएमएचओ देवास का पदभार किया ग्रहण
मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार डॉ. विष्णुलता उईके ने गुरूवार को जिला अस्पताल देवास में सीएमएचओ का पदभार ग्रहण किया।
सीएमएचओ डॉ. विष्णुलता उईके ने बताया कि हमारा उददेश्य शासन की समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन करते हुए समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
सीएमएचओ डॉ. उईके ने बताया कि सन 1992 से स्वास्थ्य विभाग में सेवाये प्रदान कर रही है। सन 2013 में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी के पद पर प्रमोशन होने पर देवास जिले के सोनकच्छ कार्य किया। इसके पश्चात स्थानांतरण बागली में हुआ। बागली सीबीएमओ का कार्य करते हुए शासन के आदेशानुसार सीएमएचओ देवास के पद पर प्रमोशन हुआ।
सीएमएचओ डॉ. उईके के पद्भार ग्रहण करने पर जिला चिकित्सालय सहित जिले के अन्य अधिकरियों एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया।
