अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ट्रंप ने रविवार को माइकल बोलोस से विवाह रचा की लिया। सूत्रों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप टिफनी को एस्कॉर्ट करके लाए। टिफनी का विवाह मंडप नीले, गुलाबी और सफेद फूलों से सुसज्जित था। टिफिनी का गाउन बहुत ही खूबसूरत और मोतियों से ढका था।
उनके विवाह में बहन इवांका ट्रंप अपने पति जेरेड कुशनर और बच्चों के साथ आई थी। ट्रंप की दूसरी वाली पत्नी इवांका और टिफनी की असली मां मारला मेपल्स और सौतेला भाई एरिक ट्रंप भी इस शादी में शरीक हुए थे। इस खास शादी को भी बिना ज्यादा शो ऑफ किए बेहद सामान्य तरीके से किया गया ।
कोर्टहाउस बंद होने से पहले मिला शादी का लाइसेंस
रिपोर्ट के मुताबिक पाम बीच अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद होने के कारण सभी फ्लाइट रद्द थी। सूत्रों के मुताबिक टिफनी अभी भी वहीं रह रही है। कुछ गेस्ट एक सप्ताह के लिए आए थे। कई प्रोग्राम कैन्सल हुए हैं। अच्छी बात ये रही कि पाम बीच काउंटी कोर्टहाउस भी बंद कर दिया जाता उससे ठीक पहले ही टिफनी ने वहाँ शादी करने का लाइसेंस प्राप्त कर लिया।
मेहमानों की लिस्ट में था 500 लोगों का नाम
कपल 500 मेहमानों के साथ मेरिज की प्लैनिंग कर रहे थे। टिफनी काफी लंबे समय से डेस्टिनेशन शादी की प्लानिंग कर रही थीं। उनके पति माइकल बोलोस भी बहुत रिच परिवार से हैं। कपल चाहता था कि दुनिया भर से उनके मेहमान और दोस्त उनकी शादी में शरीक हों।