दो व्यक्तियों को कृषि उपज मंडी प्रांगण में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा प्रकरण दर्ज
आलोट स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुखबिर की सूचना पर दबिश दे जुआ सट्टे पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है जिनके पास से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद की गई मुखबिर द्वारा मिली सूचना अनुसार पुलिस ने कार्रवाई की व दबिश दी जिसके अंतर्गत मंडी परिसर में दो व्यक्ति जोकि कृषि उपज मंडी प्रांगण में सलमान पिता रसीद निवासी विक्रमगढ़ के साथ नरेंद्र सिंह पिता भारत सिंह निवासी विक्रमगढ़ को अवैध रूप से मांग पती का जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा दबिश दौरान पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई वही दोनों विक्रमगढ़ निवासी युवकों पर 13 जुआ एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है कार्रवाई दौरान दोनों के पास से 52 पत्ती ताश 950 रुपए नकदी बरामद की गई