जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धालु मित्रों के साथ 25 दिसंबर 2022 से 05 जनवरी 2023 तक वृन्दावन के मंदिरों में आने वाली भीड़ के दृष्टिगत सुझावों का आदान प्रदान किया ।
मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में श्रद्धालु मित्रों के साथ 25 दिसंबर 2022 से 05 जनवरी 2023 तक वृन्दावन के मंदिरों में आने वाली भीड़ के दृष्टिगत सुझावों का आदान प्रदान किया । वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी मंदिर के पास मुख्य प्रवेश मार्गों पर 5 स्थानों पर श्रद्धालु सुविधा केंद्र बने हुए हैं। विद्यापीठ चौराहा, जादौन वीआईपी पार्किंग,जुगल घाट प्रवेश मार्ग, हरी निकुंज तिराहा एवं स्नेह बिहारी मंदिर प्रवेश मार्ग इन स्थानों पर कलर कोडिंग के साथ एवं टोकन सिस्टम के साथ जूताघर बनाये गए हैं जिसमें आर.ओ वाटर कूलर, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए गए हैं। साथ ही इन स्थानों पर श्रद्धालु मित्र लगाए गए है। श्रद्धालु मित्रों की ड्यूटी विभिन्न बैरियर पर भी लगायी गयी है जो पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने श्रद्धालु मित्रों से कहा कि आने वाले श्रद्धालु से विनम्रता के साथ व्यवहार करना है और चप्पल जूतों को लोगों से अनुरोध करके जूताघर पर ही उतारें को कहना है और समस्त श्रद्धालुओं को समझाएं की वन-वे रास्ता है इसलिए जूता-चप्पल वही निकटतम जूता घर मे उतरें वरना दर्शन के उपरांत उन्हें परेशानी होगी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी एवं श्रद्धालु मित्रों को जानकारी दी कि मंदिर के आस-पास विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा टीम उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी ने श्रध्दालुओं से अपील कि कोरोना के दृष्टिगत मास्क, सोशल डिस्टेंस आदि का पालन करे l उन्होंने बताया कि दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर उपलब्ध रहेगी, जिससे दिव्यांग श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ दर्शन हो सकें। किसी भी वैरियर पर भीड़ एकत्रित न होने दें और सभी श्रद्धालुओं को लाइन में लगाकर आगे बढ़ाते रहें। मंदिर के निकासी गेट पर निरंतर निगरानी रखें और श्रद्धालुओं को विनम्रता के साथ निकालते रहें। जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त ने युवक मंगल दल एवं नेहरू युवा केंद्र के वोलियंटर्स को जैकेट वितरण किए और उनको अपनी ड्यूटी को ईमानदारी एवं लगन से करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा, क्षेत्र अधिकारी सदर प्रवीन मलिक सहित सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तथा विभिन्न दलों के युवागण मौजूद रहे।