जानी मानी एक्टर्स और दीया और बाती हम फेम में एक्ट्रेस कनिष्का सिंह ने बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है | दरअसल आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने साजिद खान पर उन्हें सैक्सुअली हैरेस करने का आरोप लगाया है और
कनिष्का ने बताया है कि साजिद खान ने उनसे कहा था की तुम्हारा फिगर मैंने देखा है और हाइट-बॉडी बहुत अच्छी है |
तुम लीड मटैरियल हो, बस टी शर्ट ऊपर करके मुझे पेट दिखाओ तो मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं | इतना सब सुनकर मुझे अजीब लगा और मैं उस बात से डर गई थी और मैं ये सोच भी नहीं सकती थी कि एक पिक्चर में आने के लिए मुझे यह सब करना पड़ेगा क्या |
मैंने जो इतनी पढ़ाई की है तो मैं पढ़ाई के बेसेस पर कुछ अच्छा कर सकती थी | मुझे बड़ा स्टार बनने के लिए किसी के साथ की जरूरत नहीं थी |
इसके अलावा कनिष्का ने कहा की दूसरी बार जब मैं उनसे मिली तो मुझे लगा कि इंसान बदल जाता है और शायद अब ये समझेंगे कि मैं उस तरह की लड़की नहीं हूं | क्यूंकि वो चाहें तो मुझे सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल दे देते, मैं उन्हें दोबारा ये सब बोलने के लिए मिलने गई और मुझे उम्मीद थी कि अब कोई अच्छा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मिलेगा |
लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मुझे ऐसा कोई नहीं मिला जिसने मुझसे डिमांड ना की हो और लीड एक्ट्रेस को भी रातोंरात प्रोड्यूसर या डायरेक्टर्स की गर्लफ्रेंड के साथ रिप्लेस कर दिया जाता था | इन सब बातों से मैं बहुत डर गई और इन चीजों को मैंने 15 साल झेला है | इससे ज्यादा झेलने की अब मुझमें हिम्मत नहीं है |
आपको बता दे की कनिष्का अब इंडिया में नहीं रहती हैं वो हॉलीवुड में अपना लक आजमा रही हैं |
यहां जब देश छोड़ने पर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा की 2019 के बाद से मुझे लगा कि मुझे यहां नहीं रहना है और अब बिग बॉस शो, जिसने साजिद खान को सिलेक्ट किया है उसकी वेल्यू ही क्या है |
मुझे तो इस रियलिटी शो में पहले से भी कोई इंटरेस्ट नहीं था | मैंने कभी बिग बॉस नहीं देखा है लेकिन हाँ मुझे दुख इस बात का है कि बिग बॉस को पूरी दुनिया देखती है | इसलिए कम से कम डिजर्विंग लोगों को तो सिलेक्ट करो, जो लोग करप्शन करते हैं, उन्हें ज्यादा भाव ना दिया जाए |
फिलहाल यह खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है और इस खबर के कारण ही साजिद खान चर्चा में बने हुए हैं और उनके ऊपर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट भी हो रहे हैं |