36.7 C
Mathura
Tuesday, October 1, 2024

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली।

मथुरा अभी न्यूज़ (आरती शर्मा) जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह दिनांक 05 जनवरी से 04 फरवरी 2023 को मनाते हुए अधिकाधिक लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि रोड़ सेफटी क्लब बनाते हुए लोगों को पेन्टिंग, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि के माध्यमों से सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जाये। उन्होंने स्कूल एवं कॉलेजों में बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो दिखाने तथा मेडिकल, प्राईवेट आदि कॉलेजों में कैम्प लगाकर जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जब हम सावधान रहेंगे तो हमारा परिवार भी सुरक्षित और खुशहाल रहेगा। जिलाधिकारी ने सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने, जगह जगह पर साइन बोर्ड लगवाने, एक्सीडेंट का सर्वे आदि के निर्देश दिए। स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि में संचालित वाहनो की फिटनेस, प्रदूषण तथा वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स, चरित्र प्रमाण पत्र आदि के सत्यापन करने के निर्देश दिए। खरे ने लगातार सघन वाहन चेकिग अभियान चला कर हेलमेट व सीटबेल्ट आदि की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन तथा पुलिस विभाग को सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए हेलमेट चेकिग व सीटबेल्ट को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने महुवन टोल प्लाजा के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि टोल के सभी गेट क्रियाशील रहें तथा यदि किसी प्रकार का सर्वर फेलियर होता है, तो यथाशीघ्र ठीक कराकर संचालन करें। टोल प्लाजा के प्रत्येक काउण्टर पर कर्मचारी उपस्थित रहना चाहिए और जाम की समस्या उत्पन्न न हो। हाईवे पर यदि कोई गाडी खराब होती है तो तत्काल क्रेन लगाकर उस हटवाया जाये।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में वाहन संचालन को लेकर सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वहाँ परिचालान करवाने के लिए स्कूल संचालकों के साथ बैठक करें और सभी मानकों को पूर्ण करायें। बसों में सुरक्षा के मानक का पालन सुनिश्चित हो।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान एआरटीओ मनोज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा लगातार यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अवैध खनन, अवैध टैक्सी स्टैंड, अनाधिकृत ई-रिक्शा, डग्गेमार वाहन, ओवरलोडिंग आदि पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विभिन्न राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करें, किसी भी मालगाड़ी में सवारी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिये कि जिन वाहनों का चालान किया गया है उनसे वसूली की जाये और यदि किसी प्रकार की परेशानी आती है तो मजिस्टेªट एवं पुलिस की मदद ली जाये।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली।

Latest Posts

भाजपा शिक्षण प्रकोष्ठ ने पं.दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

भाजपा शिक्षण प्रकोष्ठ ने पं.दीनदयाल के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान मथुरा। भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ द्वारा विगत बुधवार को संस्कृति...

संस्कृति विश्वविद्यालय में विद्वानों ने बताए उद्यमी बनने के टिप्स

संस्कृति विश्वविद्यालय में विद्वानों ने बताए उद्यमी बनने के टिप्स संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "उद्यमिता कौशल, दृष्टिकोण और व्यवहार विकास" पर एक...

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

Related Articles