13.3 C
Mathura
Sunday, February 23, 2025

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने नगर पंचायत चौमुंहा, नगर पंचायत छाता तथा नगर पालिका कोसीकलां का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने चौमुंहा अंडरपास, चौमुंहा तिराहा, चौमुंहा बाजार, वेंडिंग जोन आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय उन्होंने सबसे पहले नगर पंचायत चौमुंहा में साफ सफाई व्यवस्था परखी। चौमुंहा में मिली गंदगी एवं सड़क किनारे जलभराव पर अधिशासी अधिकारी से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रोस्टर बनाकर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। ओवरब्रिज पर लटके जालों को साफ कराया जाए। जगह जगह खुली हुई नालियों को स्थाई रूप से ढका जाए। उन्होंने नालों की सफाई, खाली मकानों / प्लॉट में पड़े कूड़े को हटाने, रेहड़ी पटरी व ढकेल दुकानदारों को व्यवस्थित करते हुए वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने दुकानदारों, रेहड़ी व पटरी वालों, आम जनमानस से वार्ता की तथा सभी को अपने दुकानों के सामने सफाई करने तथा डस्टबिन लगाने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने अधिशानी अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि कोई दुकानदार सफाई नहीं रखता है, तो उसे नोटिस जारी किया जाए। जिलाधिकारी ने सफाई कर्मचारियों से वार्ता की तथा निर्देश दिए कि नालियों की नियमित सफाई करे तथा नालियों की सिल्ट की सफाई भी सुनिश्चित करे। सड़कों के किनारे जलभराव की समस्याओं की दूर करे। अधिशानी अधिकारी 15 दिनों में वेंडिंग जोन में दुकानों का आवंटन सुनिश्चित करे।

नगर पंचायत छाता निरीक्षण।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने नगर पंचायत छाता का निरीक्षण किया। नगर पंचायत छाता में साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छाता में भी मिली गंदगी पर अधिशासी अधिकारी से कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने ईओ को फटकार लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत में साफ सफाई बेहतर क्यों नहीं हो रही है। नगर पंचायत छाता में बन रहे नाले/ निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय को निर्देश दिए कि उक्त नाले की जांच कराएं।

नगर पालिका कोसीकलां निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका कोसीकलां का निरीक्षण किया। कोसीकलां में अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। ईओ को निर्देश दिए कि बेसहारा गौवंशों को पकड़कर गौशाला में लाएं। सांडों को एकत्रित कर श्रीपाद गौशाला में भिजवाएं। ईओ गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करे। उन्होंने नगर पालिका कोसीकलां में साफ सफाई की व्यवस्थाओं को देखा। कोसीकलां में भी मिली गंदगी पर ईओ से नाराजगी जाहिर की। जगह जगह खुली हुई नालियों को अस्थाई रूप से ढका जाए। जिलाधिकारी ने कस्बावासियों से उनकी समस्याएं सुनी तथा आश्वाशन दिया कि सभी का निदान सुनिश्चित किया जाएगा। जिला प्रशासन आप लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए तत्पर है। जो भी सार्वजनिक समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, संबंधित अधिशासी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने नगर पंचायत चौमुंहा, नगर पंचायत छाता तथा नगर पालिका कोसीकलां का निरीक्षण किया

Latest Posts

संस्कृति विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति(एनईपी 2020) पर हुई गंभीर चर्चा

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर एक एक महत्वूर्ण सेमिनार का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित...

दिल से कैनवास तक – विशेष बच्चों की कला का वैश्विक संगम

दुनिया भर में समावेशी शिक्षा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के प्रयास जारी हैं, और भारत के बरेली शहर में हुआ "दिल से कैनवास...

जेल गए… लौटे… और फिर से बहाल!” – विद्युत विभाग की अनोखी कार्यप्रणाली!

बरेली अजीबोगरीब घटनाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन विद्युत विभाग ने तो गजब ही कर दिया! बिजली चोरी के मामले में जेल भेजे...

मतदाता जागरूकता व सड़क सुरक्षा रैली निकाल छात्रों ने दिया संदेश

बी.एस.ए. कॉलेज, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें और छठे दिन...

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में नए छात्रावासों का शिलान्यास, पशु चिकित्सा शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली के उप महानिदेशक (पशु विज्ञान) डॉ. राघवेन्द्र भट्टा ने भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), इज्जतनगर में...

Related Articles