रक्तवीर संस्था द्वारा किया गया तुलसी दिवस पर तुलसी पौधों का वितरण
रक्तवीर संस्था द्वारा भारतीय संस्कृति के प्रतीक तुलसी दिवस के अवसर पर बुधवार को गौरा नगर कॉलोनी स्थित चार संप्रदाय आश्रम पर तुलसी के पौधों का निःशुल्क वितरण किया.. वृंदावन सेवा संस्थान के सहयोग से किए गए इस सेवा कार्य पर महंत बृज बिहारी दास महाराज ने कहा कि तुलसी दिवस के साथ साथ महामना मदन मोहन मालवीय दिवस पर तुलसी वितरण से शुभ कार्य कोई नहीं है, रक्तवीर संस्था के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल और गिरधर शर्मा ने बताया कि हिंदू परिवारों में तुलसी पूजन का विशेष महत्व है, इसी के तहत आज सैकडों तुलसी के पौधों का वितरण किया गया है, एमबी शर्मा ने कहा कि हम सभी को विदेशी सभ्यताओं से अधिक भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है