दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जन जागरूकता रैली प्रमुख चौराहे से निकाली गई
झासी अभी न्यूज़ (विनय मोहन सिंह ) गुरसराय में जन जागरूकता रैली गुराई बाजार में मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के के ओझा के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें उपजिलाधिकारी क्षितिज द्विवेदी के आदेशानुसार पटाखों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया ।रैली में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रज्ञा पाठक ,थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, अग्निशमन अधिकारी सुमित जादौन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।मुख्य अग्नि शमन अधिकारी के के ओझा ने बताया कि पटाखा चलाते समय पूर्ण सावधानी बरतें। सीओ प्रज्ञा पाठक ने बताया कि दीपावली के पर्व को देखते हुए लोगों में जागरूकता के लिए उक्त कार्यक्रम रखा गया है जिससे लोग पटाखे वगैरह सुरक्षित चलाएं तथा कहीं कोई अप्रिय घटना न घट सके इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए ।इस बार पटाखों की दुकानें खेर इंटर कॉलेज मुख्य भवन के क्रीड़ा स्थल पर लगाई जाएंगी।वहां पर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।जन जागरूकता रैली में श्री महावीर बाल शिक्षा संस्कार केंद्र के बच्चों ने भाग लिया जगह-जगह नारे लगाते हुए जागरूकता का संदेश दिया तथा विस्फोटक पदार्थों से सावधानी रखने की बात कही
![दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जन जागरूकता रैली प्रमुख चौराहे से निकाली गई](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/Capture-86-1024x576.png)