दिल दहला देने वाला हादसा कार के उड़े परखच्चे।
मथुरा अभी न्यूज़ ( पवन शर्मा ) थाना हाईवे छेत्र अंतर्गत nh19 रजत बिहार कॉलोनी नवादा के सामने एक कार डिवाइडर से टकराई चार लोग घायल हो गए।
देर शाम वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे चार लोग नवादा के समीप रजत विहार कॉलोनी के सामने कुत्ता गाड़ी के सामने आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी जिस कारण से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक बताई गई। मौके पर पहुंची थाना हाईवे पुलिस ने कार को रोड से हटवा कर रास्ता साफ कराया और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया के रहने वाले 4 लोग वृंदावन बांके बिहारी जी के मंदिर दर्शन करने आए हुए थे।