बांदा: हिंदू मुस्लिम की गंगा जमुना तहजीब कहे जाने वाला उत्तर प्रदेश का बांदा जिला इतिहास में शायद पहली बार हिंदू मुस्लिम के विवाद को लेकर चर्चा का विषय बना है |देश के किसी भी कोने में दंगे हुए हो पर बांदा जिले में कभी हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं हुआ लेकिन आधुनिक राजनीति ने इसे घेरे में ले लिया और सौहार्द बिगाड़ने का शरारती तत्वों ने कार्य कर डाला। शहर के मर्दन नाका मोहल्ले में एक ही परिवार के दो मकानों में हिंदू भारत छोड़ो और हिंदू मकान खाली करो लिखा गया जिसके बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और पूरे शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है | फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है |वही बजरंग दल भी इस मामले में सामने आ गया और जिनके मकानों में यह विवादित शब्द लिखे गए उनके साथ खड़े रहने की बात कही है।
शहर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब शहर कोतवाली अंतर्गत मर्दन नाका मोहल्ले में रामलाल प्रजापति और उसके भाई के मकानों में विवादित शब्द लिखे गए |सुबह जब मोहल्ले वाले अपने मकानों से निकले तो यह लिखा देखा गया जिसके बाद मकान मालिकों को इस बात की सूचना दी गई और सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है |
क्या निकाय चुनाव के मद्देनजर दो मकानों में लिखा गया “हिंदू भारत छोड़ो” “हिंदू मकान खाली करो”, सुबह से है शहर में अफरा-तफरी का माहौल
