20.4 C
Mathura
Saturday, January 4, 2025

बांके बिहारी के दर्शन को बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु भक्त

Devotees are coming in large numbers to have darshan of Banke Bihari.

मथुरा वर्ष 2025 की शुरुआत भक्त भगवान के दर्शन से करना चाहते हैं। जिससे उनका पूरा साल अच्छा निकले। इसी चाहत के लिए श्रद्धालु वृंदावन, बरसाना सहित ब्रज के अन्य धार्मिक स्थानों पर पहुंच रहे हैं। बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है। इसकी वजह से मंदिर की तरफ जाने वाली गलियों में पैर रखने की जगह नहीं बची। श्रद्धालु बांके बिहारी के अलावा अन्य मंदिरों में भी दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
भक्त अपने लाडले के दर्शनों के लिए इस कदर आतुर हैं वह इस कड़कड़ाती सर्दी में भी सुबह से ही लाइन में लग गए। आराध्य की एक झलक मिल जाए इसके लिए वह किसी भी परेशानी को झेलने के लिए तैयार हैं। मंदिर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर केवल श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। जैसे ही रात के 12 बजे वैसे ही भक्त अपने आराध्य को नव वर्ष की बधाई देने ढोल नगाड़ों के साथ मन्दिर के बहार नाचते गाते बधाई देने लगे हर तरफ राधे राधे और बांके बिहारी के जयघोष लगते नजर आय बही नव वर्ष पर आ रहे श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। वृंदावन में 1000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। बही वृंदावन को दो जॉन और आठ सैक्टर में विभाजित किया गया है। ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा CCTV और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। DM शैलेन्द्र कुमार सिंह और SSP शैलेश पांडे लगातार भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को परख रहे हैं।

Mathura: Devotees want to start the year 2025 with the darshan of the Lord. So that their entire year turns out to be good. For this desire, devotees are reaching Vrindavan, Barsana and other religious places of Braj. There is a flood of devotion for the darshan of Banke Bihari ji. Because of this, there was no space left to step in the streets leading to the temple. Apart from Banke Bihari, devotees are also reaching other temples for darshan.

The devotees are so eager to have the darshan of their beloved that they started standing in the queue since morning even in this harsh winter. To get a glimpse of Aaradhya, he is ready to face any trouble. Only devotees are seen on all the roads leading to the temple. As soon as it was 12 o’clock in the night, the devotees started dancing and singing outside the temple with drums and drums to wish their idol a happy New Year. Everywhere, chants of Radhe Radhe and Banke Bihari were seen, and the devotees coming on the New Year were not getting any relief. Strict security arrangements have been made to avoid any problem. More than 1000 police personnel have been put on duty in Vrindavan. Bahi Vrindavan is divided into two zones and eight sectors. Proper arrangements have been made for traffic.Apart from this, surveillance is also being done through CCTV and drone cameras. DM Shailendra Kumar Singh and SSP Shailesh Pandey are continuously touring and examining all the arrangements.

Latest Posts

धूमधाम के साथ निकाली गई ठाकुर राधा दामोदर मंदिर से शोभायात्रा

Procession taken out with much fanfare from Thakur Radha Damodar Temple नगर के सप्त देवालयों में से प्रमुख ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में...

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा ने ली जिला पोषण समिति की बैठक

Chief Development Officer Manish Meena took the meeting of District Nutrition Committee मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की...

गोवर्धन में सावित्रीबाई फुले का मनाया गया 194 वां जन्म दिवस

Savitribai Phule's 194th birth anniversary celebrated in Govardhan कस्बा गोवर्धन स्थित सैनी समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई।...

रेलवे स्टेशन पर ओ एच ई वायर की हो रही मरम्मत

OHE wire is being repaired at the railway station. इलेक्ट्रिक ट्रेनों को चलने के लिए ओ एच ई वायर की जरूरत होती है और...

Related Articles