देवी मांदिर से चांदी का छत्र सहित 50 घंटीयां चोरी, जाँच में जुटी पुलिस
मथुरा अभी न्यूज़ (खन्ना सेनी ) देवी मंदिर से एक चांदी का छत्र सहित 50 घंटीयां चोरी होने से क्षेत्र में सनसनी फैली, मंदिर पुजारी की सुचना पर ग्रामीणों के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुटी गई।
शनिवार को अडीग- मथुरा वाईपास के निकट देवी मदिर से बीती रात्रि को मंदिर से 500 ग्राम चांदी का एक छत्र सहित 50 घंटीयां चोरी हो गई। घटना की जानकारी तब हुई ज़ब रोजाना की तरह मंदिर पुजारी लीला ठाकुर भगत सुबह चार बजे जागकर कमरे से बाहर निकला तो देखा की मंदिर के समीप पेड़ पर लटकी करीब 40 से 50 घंटीयां एवं देवी मां का एक चांदी का छत्र गायब मिला। घटना की सूचना मंदिर पुजारी ने स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जाँच में जुट गई।
मंदिर पुजारी लीला ठाकुर भगत ने घटना की सुचना लिखित पत्र देखकर अबगत कराया गया हैँ। पुजारी ने बताया की 40 से 50 घंटियां जिनका बजन करीब 100 किलो हैं और देवी मां का एक छात्र 500 ग्राम का चोरी हो गया हैं। मंदिर से कई बार पहले भी चोर चोरी की घटना का अंजाम दें चुके हैँ।