अभी भी कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां गंदगी और कचरा सड़क के बीचो-बीच पड़ा हुआ है
यमुनानगर अभी न्यूज़ (सतीश कुमार ) भारत सरकार भारत के कोने कोने में सफाई अभियान चला रही है और कचरे और गंदगी को जड़ से खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है सफाई अभियान में जनता भी बहुत सहयोग कर रही है और सफाई कर्मचारी भी
पर अभी भी कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां गंदगी और कचरा सड़क के बीचो-बीच पड़ा हुआ है
संवाददाता सतीश कुमार ने जिला यमुनानगर के तीन जगहों पर सर्वे किया
जिला यमुनानगर सिटी जगाधरी जगाधरी के दुर्गा गार्डन में
यहां पर पब्लिक अपने घर का कचरा सड़क के बीचो-बीच दे देते हैं और सफाई कर्मचारी भी कचरे को देखकर अनदेखा कर देते हैं जमुना नगर जगाधरी की जनता को गंदगी के ऊपर से ही होकर जाना पड़ता है
अगर जगाधरी की जनता नगर पालिका के सफाई कर्मचारी ध्यान देंगे तो. जिला यमुनानगर सिटी जगाधरी में कचरे का अंबार जड़ से ही खत्म हो जाएगा
और लोग बीमार नहीं पड़ेंगे
अगर सफाई को लेकर जनता ने लापरवाही की तो
छोटे बड़े बच्चे और बुजुर्ग उनका स्वास्थ्य ख़राब होने का खतरा मंडराता रहेगा
अगर हम सब सफाई की ओर ध्यान देंगे तो फिर चाहे जिला यमुनानगर हो या जगाधरी या फिर भारत का कोई भी क्षेत्र बन सकेगा स्वच्छ और सफाई का देश