आंबेडकर भवन से नगर परिषद का सामान हटाने की मांग
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सीएमओ की हठधर्मिता से नहीं हट रहा आंबेडकर भवन से कबाड़ का सामान
लांजी। नगर परिषद लांजी में 15 साल पहले बना आंबेडकर भवन कबाड़ खाना बनकर रह गया हैं। इससे वहां पर इतने सालों में एक भी सामाजिक कार्यक्रम नहीं कराए जा सके हैं। ये सब हठधर्मिता की करामत है नगर परिषद सीएमओ से लेकर अभी तक रहे अध्यक्ष की। बताया जाता है कि वर्ष 2011 में नगर परिषद लांजी द्वारा वार्ड क्रमांक 02 में सामाजिक कार्यक्रम हो सके। इस मकसद से आंबेडकर भवन का निर्माण करवाया गया। जिसका लोकार्पण तत्कालीन लांजी विधायक रमेश भटेरे के हस्ते किया गया। लेकिन आंबेडकर भवन को पूरा कबाड़ से भर दिया गया है। जिससे यह भवन नाममात्र के लिए आंबेडकर भवन रह गया है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन लांजी तहसील अध्यक्ष रविंद्र खोब्रागड़े एवं पदाधिकारियों ने बताया कि आंबेडकर भवन का निर्माण तो नगर परिषद ने कर दिया है पर इतने साल में सीएमओ और अध्यक्ष बदले है, किंतु वर्तमान में सीएमओ से लेकर अध्यक्ष आंबेडकर भवन में रखी जा रही कबाड़ सामग्री को हटाने कोई एक्शन नहीं ले रहे है। जबकि कबाड़ हटवाने के लिए वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद ने भी एक ज्ञापन नगर परिषद लांजी में दिया है। ऐसे में पार्षद की भी बात नहीं मानना एक तरह से दबंगाई से कम नहीं है। इतना ही नहीं कुछ असामाजिक तत्व भवन के आसपास शराब भी पीते रहते है जिससे वार्ड में अशांति फैल रही है। यदि भवन से जल्द ही कबाड़ सामग्री नहीं हटाई जाती है तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला पदाधिकारियों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। जिस हेतु भीम आर्मी एकता मिशन के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है।