बाइक से कॉलेज जा रहे छात्र पर जानलेवा हमला , 7 के खिलाफ मामला दर्ज
मामला मथुरा के हाईवे पुष्पांजलि श्रद्धा एनक्लेव का है जहां प्रशांत नामक छात्र अपने घर से बाइक द्वारा पढ़ने जा रहा था तभी लगभग 100 मीटर दूर पहुंचने पर लाल रंग की स्विफ्ट कार ने पहले टक्कर मार कर गिराया फिर कुचलने का प्रयास किया फिर कार में से 4,5 लड़के उतरे और एक राय होकर लाठी डंडा सरिया असलाहो से जान से मारने की नीयत से मारना शुरू कर दिया
पिटते हुए जान बचाने के लिए प्रशांत दौड़कर अपने घर में घुस गया तभी सभी लड़के उसके पीछे घर में घुस गए और बुरी तरह से मारपीट करते हुए घसीट कर फिर चौराहे पर ले आए और बुरी तरह से मारा और एक साथ मिलकर चलाने लगे जान से मार दो साले को और फिर मरा हुआ समझकर गाली गलौज करते हुए लाल रंग की स्विफ्ट गाड़ी में भाग गए
झगड़े में प्रशांत की दो अंगूठी गिर गई जिनमें से एक अंगूठी को एक लड़का लेकर भाग गया घटना को अंजाम देने वाले युवकों के नाम मनीष भूरा कृष्णकांत श्याम प्रमोद डॉ. सचिन और दो अज्ञात है घटना के बाद पहुंची प्रशांत की मां बेटे को देखकर बेहोश हो गई है घायल अवस्था में प्रशांत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से प्रशांत को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया
गया जहां प्रशांत के हाथ पैर कंधा और पीठ एवं हाथ पैरों में गंभीर चोटों की पुष्टि एक्स-रे से हुई है कंधे की हड्डी भी टूट चुकी है और प्रशांत की हालत नाजुक बनी हुई है प्रशांत की मां दुर्गेश द्वारा शासन प्रशासन से कानूनी कार्रवाई की मांग की गई पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है